Credits: Tumblr |
- Divneet Kaur Walia, MBA(MM), I Year
Everything was same... The street was empty, he was in black coat, she in a sari, they had an umbrella and yes it was raining... They were singing 'pyaar hua ikraar hua'...
It seemed like Raj & Geeta were re-born!!
- Mehul Newaskar, MBA (MM), II Year
21 August ‘90, lady got labor pains.
Next morning, 9:00am, she gave birth to an angel..
God showered blessings to baby through lots of rain and crackles in cloud.
Family members couldn’t arrive.
Baby and Mother alone were lying in the room - with full of rain water just below the bed.
Memorable birth of mine.
- Saranga Mungad, MBA (MM), I Year
मौसम क तेवर नरम थे... किसीने सोचा नही था, चिलचिलाती गर्मी मे अचानक बारिश हो जाएगी. सभी तब्दीली से खुश थे, सिवाए बबलू क.. वो नाराज़ था, कोई उसके ठेले पे नींबू-पानी पीने नही रुक रहा था... सब बे-मौसम बारिश क मज़े लेते किसी रेस्टोरेंट की तरफ जा रहे थे..वो मुरझाया से चेहरे क साथ, अपने कच्चे-मकान की तरफ..
- Nausheen Sayyed, MBA (MM), II Year
हर साल की तरह इस बार भी बारीश की वजह से घर में सीलन आ गई थी, दीवारों में दरारे, ऊपर से पानी की टिप टिप ! लेकिन इस बार हमारे घर के बाहर, उलझे हुए तारो के बीच एक चिड़िया के जोड़े ने प्यारा सा घोंसला बनाया । इस बार की बारिश अच्छी लगने लगी , आखिर सीलन और दरारों के अलावा इस पुराने से घर में नए मेहमान जो आये थे !
- राहुल सेठिया, MBA (MM), II Year
वो बरसात ही थी जिसमे हमारे काग़ज़ के जहाज़ो से समुन्दरो को जीता करते थे...अब तो बस पानी गिरता है..
- Vibhor Upadhyay, M. Sc., II Year
इंद्रधनुष के सातों रंगो को मिला,खुशियों के उन रंगों ने मेरी माँग को भरा था..आज माँग से वो लाल रंग,बेरंग हो,गम की बारिश मे बह चुका है..
- Zoya Warsi, M.Sc., II Year
उस दिन उसकी जॉब लगी थी...मैने सोचा यही सही मौका है वो बहुत खुश होगा...उसे अपने दिल की बात कह ही देती हू...मैं बारिश मे भीगते हुए उसके घर पहुची..वो मेरी आँखों के सामने था...और संध्या उसकी बाहो मे..उस रात आसमान रो रहा था...और मेरा दिल आजतक....
- Divya Bharti, M.Sc., II Year
बारिश ना होने के कारण इस साल पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा । सरकार ने किसानो को मुआवज़ा देने का ऐलान किया। मुआवज़ा मिलने के बाद भी पानी के लिए किसानों को अगली साल की बारिश का इंतज़ार करना था पर इलाके के मंत्री और अफ़सर किसी और बारिश से सराबोर हो चुके थे।
- Rahul Jharia, MBA(MM), II Year
कल ख़त आया था उनका, कुछ भीगा सा..
लिखा था- 'बारिश कि कुछ बुँदे भेज रहा हूँ, तुम्हे हौले से छू जाने को'..
जाने क्यूँ वह बुँदे बारिश बनके आँखों से बेह गयी..
सुबह उठ के देखा तो पत्तों पर निहार कि परत चड़ी थी..
(निहार: ओस की बूँदें)
- Priyanka Agrawal, M.Sc., III Year
Second entries:
While driving his car Varun received my call and assured me that he was driving attentively and he will be at home within half an hour and as I was going to end the call I heard a dash and the call ended...Today, exactly after a year it is the same time and the same rains...
- Divneet Kaur Walia, MBA(MM), I Year
- पैसा, शोहरत, भगवान का दिया सब होते हुए भी तुमने इतने सालों तक मेरा इंतज़ार क्यों किया ?
- पता नहीं।
- मतलब ?
- साल भर प्यासा रहकर भी चातक पक्षी सिर्फ बारिश का इंतज़ार क्यों करता है ?
- मतलब ?
- पता नहीं।
- Rahul Jharia, MBA(MM), II Year
Credits: Priyanka Dharamsi
New Entries:
कुछ दिनों से बस यूँ ही हो रहा था. यूँ ही वो मेरे ख़यालों में आकर मुझे छेड़ सा रही थी. किस्से-क़हानियों की तरह अपनी बाँहें फैलाए, बिना किसी दस्तकके, मेरी यादो में आ जाया करती और कुछ ही पलों में, हाथ सिकोडकर बारिश की बूँदों की तरह फिर काले अंधेरों के रास्ते ओझल.
- Rohan Bapat
आज वो जम कर भीगा था,
आज उसकी प्रेमिका ने उसे हाँ कहाँ था, आज ही उसके बॉस ने उसके प्रमोशन का बताया था,
आज ही उसके पिताजी अदालत में केस जीते थे, आज ही वो पैदा हुआ था. . .
ये मुम्बई कि बारिश अब भाने लगी थी उसको, आज वो जम कर भीगा था ॥
- Mehul Newaskar
ये बादल तू ना गरज,
तेरी आवाज़ उस तक नहीं पहुच़ेगी |
ये दिल तू ना तड़प,
तेरी पुकार उस दिल तक नहीं पहुच़ेगी|
भीगे थे हम कल तेरी चाहत में
भीगे है आज हम तेरी यादों में|
ये बुँदे तू सुकुन इस तन को दे सकती है,
पर मन को सुकून एक सच्ची चाहत ही दे सकती है|
- Sanchi Bahrani
एक अरसे बाद फ़िर यूँ शालिनी को देख, दिल में कुछ हलचल सी हुई|
वो ऑफिस से आई तो पूरी भीगी हुई थी| उसके गीले, काले घने बाल जैसे कुछ जादू बाँधे हुए थे खुदमे|जैसे ही उसने अपने बँधे बालों को कैद से आज़ाद किया, मेरी साँसें थम गईं|
कल रात बहुत बारिश हुई|
- Priyanka Agrawal
Seeing my result yesterday I could not stop my tears from rolling down. Suddenly it started raining cats and dogs. Mom was proud of me and said, "Skies are also celebrating your happiness!".
- Khyati Jain
I remember how egotistically I moved away at first when you proposed, but somehow you knew what was going inside me. You fiercely swayed me to your side, made me look into those love-ridden teary eyes of yours, and kissed me in that rain with an intention to never stop.
- Priyanka Kabra
Rain Rain Go Away,
You'll not make my makeup stay.
Rain, why do you fall?
My mascara is ruined,
my eyes look small.
Rain, just go away.
You make my foundation sway.
Rain, go, you are now a ban.
Also, don't send the Sun,
It makes me tan.
- Confessions of a plastic girl.
- Sahiba Bhatia
Very nice stories. Remarkable Presence of writers......Its a good sign for artistic world... writers Keep-it-up....
ReplyDelete:) :)
DeleteSahiba, priyanka.. Really nyc.. :)
ReplyDeletethanku
Delete