Wednesday, February 12, 2014

Theme 14 - Colors


He still owns a black and white television, living in the era where only two colors said it all.

- Priyanka Agrawal, M.Sc., III Year


Naina was suffering from color blindness,but her parents were successful in explaining them to their related things.When she had an operation and she was no more color­ blind, her black and white world was totally changed into a colorful garden and each color was very unique for each.
- Divneet Kaur Walia, MBA(MM)­, I Year


Long Distance Relationship.
Her care, his suffocation.
Love on one end, rage at another.
Too much red, on both the sides.

- Priyanka Dharamsi, MBA (MM), I Year



गेंहू की फसल कटने पर आई थी..और टेसू के फूल मेरे दिल मे खिल रहे थे..फाग नानी के घर ही बीतता था..आज रंग था..वो हर बार कीतरह सिर्फ़ आज के लिए ही आने वाला था..उसने गुलाल मेरे चेहरे पर लगाया था..आज प्यार का रंग और गहरा हुआ था...- Zoya Warsi, M.Sc., II Year


जब कभी मैं उससे मिलने के तयशुदा वक़्त से न पहुँचता तो वो मारे गुस्से के आँखें अंगार की तरह लाल कर लेती फिर मैं उसकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ में कुछ शेर पढता तो शरमाकर उसके गाल गुलाब की तरह लाल हो जाते। ………… आखिर वो कौन-सा रंग था जो इतने रंग बदलता था ?
- Rahul Jharia, MBA (MM), II Year

खूबसूरत आँखों से देखते हैं हम इस रंगीन दुनिया के सतरंगी रंग
फिर भी कोसते हैं की ज़िन्दगी इतनी आसन नहीं
चलो चले उनकी दुनिया में एक बार जिनकी आँखों में कोई रंग नहीं सिर्फ जीने का होंसला है ।
- Divya Bharti, M.Sc., II Year



Second entry:

सतरंगी चूड़ियों से सजी
माथे पर सिन्दूर लिए
घूमा करती थी अपनी चुनरी हवा में लहराए
पर इस सफ़ेद लिबास में आज तो फूल भी बेरंग लगते है |
- Divya Bharti, M.Sc., II Year

No comments:

Post a Comment